बारिश की बूंदों से पारा गिरा, सिहरन बढ़ी

जागरण संवाददाता, देवघर : पिछले दो दिनों में देवघर के मौसम का मिजाज काफी बदला है। सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 07:30 PM (IST)
बारिश की बूंदों से पारा गिरा, सिहरन बढ़ी
बारिश की बूंदों से पारा गिरा, सिहरन बढ़ी

जागरण संवाददाता, देवघर : पिछले दो दिनों में देवघर के मौसम का मिजाज काफी बदला है। सोमवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ठंड के मौसम की पहली बारिश के कारण यहां अचानक ठंड का असर भी काफी बढ़ गया है। आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और दिन के तापमान में भी काफी कमी दर्ज की गई। वहीं रात के वक्त तापमान के और नीचे जाने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन कम दबाव का ये असर है। मंगलवार को भी यहां बारिश होने की उम्मीद है। इस बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं मौसम के साफ होने के बाद शीतलहर का असर भी देखने को मिलेगा। ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए लोग जहां-तहां अलाव तापते हुए नजर आए। हालांकि देवघर नगर निगम की ओर से शहर में अभी तक अलाव का इंतजाम नहीं किया गया है। जबकि हर वर्ष ठंड के मौसम में निगम की ओर से यहां के मुख्य चौक चौराहों पर अलाव का इंतजाम किया जाता है। ---------------------------- कंचन सौरभ मिश्रा

chat bot
आपका साथी