बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को दिया गुलाब

गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर प्रभात फेरी निकाली। लोगों को हेलमेट पहनने गति सीमा व सुरक्षित परिचालन के प्रति जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:20 AM (IST)
बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को दिया गुलाब
बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को दिया गुलाब

देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, कास्टर टाउन के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर प्रभात फेरी निकाली। लोगों को हेलमेट पहनने, गति सीमा व सुरक्षित परिचालन के प्रति जागरूक किया। साथ ही यातायात नियमों का पूरी तरह से अनुपालन करने की अपील लोगों से की। छात्रों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित तरह-तरह के बैनर, पोस्टर व अन्य माध्यमों से लोगों को संदेश दिया कि जीवन कीमती है, इसकी सुरक्षा अपने हाथों में है। इस दौरान छात्रों ने तेज गति से तथा बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वालों को गुलाब देकर आग्रह किया कि आगे से यातायात नियमों का पालन करें। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य आर प्रसाद ने कहा कि आज सड़क दुर्घटना में जानमाल की क्षति में हमारा देश सर्वोच्च स्थान पर है। जिसे समझाने के लिए प्रशासन से अच्छा कहीं बच्चे हैं, जो बिना अर्थदंड तथा शारीरिक दंड के ही लोगों को उनके अपने बच्चों, परिवार समाज व देश के प्रति उनके कर्तव्य की समझ पैदा कर सकते हैं। प्रभातफेरी को सफल बनाने में मनोज प्रसाद, धीरज कुमार, अमित कुमार सिंह व ममता मिश्रा आदि शिक्षकों ने अहम योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी