सैलून खुले नहीं तो हर माह मिले पांच हजार

गुरुवार को वार्ड पार्षद रवि राउत की अध्यक्षता में नाई समाज की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:17 AM (IST)
सैलून खुले नहीं तो हर माह मिले पांच हजार
सैलून खुले नहीं तो हर माह मिले पांच हजार

देवघर : गुरुवार को वार्ड पार्षद रवि राउत की अध्यक्षता में नाई समाज की बैठक हुई। इसमें कोरोना संक्रमण के कारण नाई के समक्ष उत्पन्न समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान वार्ड पार्षद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बीते तीन माह से देश प्रभावित है। देश में रोजी-रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। लॉकडाउन वन से अभी तक राज्य में सैलून आदि बंद है। जबकि धीरे-धीरे देश के अन्य राज्यों में सैलून खुलने लगे हैं। इस रोजगार से एकमात्र नाई समाज जुड़ा हुआ है लेकिन सैलून बंद रहने के कारण इनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों के साथ सैलून खोलने की अनुमति दिए जाने की मांग की। साथ ही कहा कि जब तक अनुमति नहीं दी जाती है तब तक प्रत्येक नाई परिवार को जीवनयापन के लिए पांच हजार महीना दिया जाए। इस मौके पर शंकर ठाकुर, भीम ठाकुर, गोपाल, प्रमोहन, फेकन, उमेश कुमार, पप्पू, रमेश, अनिल, सुनील, दिलीप, किशोरी, आनंदी, अरुण, मिथुन, जितेंद्र, प्रहलाद, मनोज, धर्मेंद्र, सुजीत, कुलदीप, रोहित, रवि, मंटू, प्रवीण व प्रमोद ठाकुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी