बाबा बैद्यनाथधाम एप से मेला की ले सकते सारी जानकारी

बाबा बैद्यनाथधाम एप डाउनलोड कर मेला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jul 2022 04:07 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jul 2022 04:07 AM (IST)
बाबा बैद्यनाथधाम एप से मेला की ले सकते सारी जानकारी
बाबा बैद्यनाथधाम एप से मेला की ले सकते सारी जानकारी

बाबा बैद्यनाथधाम एप से मेला की ले सकते सारी जानकारी

जागरण संवाददाता, देवघर: आप श्रावणी मेला में देवघर आ रहे हैं तो जिला प्रशासन ने आपकी सुविधा के लिए बाबाधाम एप का निर्माण किया है। इस पर मेला में दी जा रही सुविधा की जानकारी शेयर की जाएगी। बार कोड से डाउनलोड कर कई जानकारी हासिल कर सकते हैं। एप पर स्वास्थ्य सुविधा व हेल्पलाइन नंबर खोजना हो तो भटकने की जरूरत नहीं है। इस पर जाकर देख लें और संबंधित अधिकारी या केंद्र को काल कर बात कर सकते हैं। बस आपको राजकीय श्रावणी मेला 2022 बैद्यनाथधाम से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन द्वारा विकसित BABA Baidyanathdham App से प्राप्त करने के लिए बारकोड से स्कैन कर डाउनलोड करना होगा। श्रावणी मेला कई मायनों में खास है। श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा विश्वस्तरीय सुविधाएं बाबा नगरी में उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसी के तहत बाबाधाम एप का निर्माण किया गया है। इस एप के माध्यम से बैद्यनाथधाम से संबंधित कई प्रकार की जानकारी जैसे कि श्रावणी मेला से संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी, मेला से संबंधित हेल्पलाइन नंबर, आवासन आदि की जानकारी उपलब्ध है। इस प्रकार की कई जानकारी बाबाधाम एप के जरिए श्रद्धालु प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावे इस एप के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनसे जुड़ी सभी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। कांवरियों की वास्तविक कतार की जानकारी भी इस एप के माध्यम से मिलती रहती है, जिससे कि वो कांवरियों की कतार कहां तक स्थित है। इसकी जानकारी भी इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी