एम्स ओपीडी में पहले दिन 153 मरीजों का इलाज

देवीपुर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर (एम्स) ओपीडी का उद्घाटन मंगलवार को हो गय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 06:06 PM (IST)
एम्स ओपीडी में पहले दिन 153 मरीजों का इलाज
एम्स ओपीडी में पहले दिन 153 मरीजों का इलाज

देवीपुर:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर (एम्स) ओपीडी का उद्घाटन मंगलवार को हो गया। बुधवार को ओपीडी के पहले दिन 153 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। जांच कर विशेषज्ञों ने दवा का परामर्श दिया। सुबह 8.30 बजे से 10.30 तक मुख्य गेट पर एफटीओ, एटीएम या अन्दर आयुष परिसर स्थित बैंक शाखा में 30 रुपया जमाकर मरीजों ने पंजीकरण कराया। जानकारी के अभाव में बहुत से लोग लौट गए। कुछ लोग विलंब से पहुंचे तो कुछ को यह नहीं पता चला कि किस तरह पंजीयन कराना है।

एक बार पंजीकरण के बाद एक वर्ष तक ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं। मरीजों ने आयुष भवन परिसर में अमृत फार्मेसी में कम दर पर उच्च गुणवत्ता युक्त दवा की खरीदारी की। बुधवार को पंजीकृत मरीजों में से स्त्री और प्रसुति रोग विशेषज्ञ डा स्वाति प्रिया ने 8 महिलाओं की जांच कर सलाह दिया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा अर्पिता राउत ने 13 मरीजों की जांच की। दन्त रोग विशेषज्ञ डा. गौरव ने पांच मरीज देखे। कान, नाक और गला रोग विशेषज्ञ डाक्टर सुमीत एंग्रल ने 25 मरीजों की जांच कर उनको दवा लिखी। सामान्य चिकित्सा विभाग के डा. रवि दास मुंशी ने 51 मरीजों का जांच कर इलाज किया। सर्जरी के डा. पात्रा एवं डा निशित ने चार मरीजों का इलाज किया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सितांशु बारिक ने 29 मरीजों का इलाज किया। मनोरोग विशेषज्ञ डा. भीएल नरसिम्हा ने 12 लोगों का जांच कर इलाज किया।श्वसन रोग विशेषज्ञ डा. अर्चना ने 10 मरीजों का इलाज किया। सोमवार से शनिवार तक चर्मरोग विशेषज्ञ, मंगलवार और गुरुवार को सर्जरी के चिकित्सक मरीजों का इलाज करेंगे। सभी विभागों के चिकित्सक सुबह 9 बजे से दो बजे दिन तक ओपीडी में मरीजों का इलाज करेंगे। सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक ही मरीजों का पंजीकरण कराया जा सकता है। बुधवार को जानकारी के अभाव में बहुत सारे मरीज और उनके परिजन समय पर नहीं आने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये और बिना इलाज के लौटना पड़ा। इन जिलों से इलाज कराने मरीज पहुंचे पहले दिन बिहार के जमुई, बांका, कटोरिया, झारखंड के धनबाद, गिरिडीह, देवघर, बोकारो, जसीडीह, सारठ, करौं, देवीपुर, मोहनपुर, बुढई आदि जगहों से मरीज पहुंचे।

chat bot
आपका साथी