ट्रक-बाइक टक्कर में गर्भवती महिला समेत तीन की मौत, एक घायल Deoghar News

साहेबराम हांसदा अपनी पत्नी व दोनों पुत्री को लेकर ससुराल पुनीझरी गांव से वापस अपने घर श्यामपुर आ रहा था। पथलजोर गांव के समीप मोड़ पर ट्रक व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।

By mritunjayEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 03:08 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 03:08 PM (IST)
ट्रक-बाइक टक्कर में गर्भवती महिला समेत तीन की मौत, एक घायल Deoghar News
ट्रक-बाइक टक्कर में गर्भवती महिला समेत तीन की मौत, एक घायल Deoghar News

मधुपुर, जेएनएन। देवघर के बुढई थाना क्षेत्र के भिरखीबाद मोड़ के पथलजोर गांव के समीप गुरुवार को एक ट्रक व बाइक की टक्कर में एक गर्भवती महिला समेत तीन की मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीया चांदनी टुडू, सात वर्षीया शांति व पांच वर्षीय सीमा के रुप में की गई है। जबकि बाइक चला रहे साहेब राम हांसदा गंभीर रुप से घायल है और उसे इलाज के लिए देवघर अस्पताल भेजा गया है।

बुढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर गांव निवासी साहेबराम हांसदा अपनी पत्नी व दोनों पुत्री को लेकर अपने ससुराल पुनीझरी गांव से वापस अपने घर श्यामपुर आ रहा था। इसी दौरान पथलजोर गांव के समीप मोड़ पर ट्रक व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक महिला चांदनी टुडू सात माह की गर्भवती थी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मधुपुर-गिरिडीह एनएच पथ जाम कर दिया मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। खबर भेजे जाने तक सड़क जाम है।

मोटरसाइकिल पर चार लोग थे सवारः ट्रक-बाइक की टक्कर में बाइक सवार साहेबराम हांसदा हेलमेट नहीं पहने थे। इससे इतर बाइक पर उनके अलावा तीन अन्य सवार थे। मतलब बाइक पर चार लोगों सवार होकर असुरक्षित यात्रा कर रहे थे और इसी दौरान ट्रक से हादसा हो गई। जाहिर है अगर साहेबराम हांसदा खुद हेलमेट पहने होते और बाइक पर ओवर लोडिंग सवारी नहीं करते तो संभव थी उनका घर-परिवार इस हादसे में नहीं उजड़ता। बहरहाल, इस घटना को लेकर साहेबराम के प्रति ग्रामीणों की संवेदना उमड़ पड़ी है और उनकी मदद के लिए ग्रामीण सड़क जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी