फरार इनामी आरोपी की तलाश में भोपाल से देवघर पहुंची एसटीएफ की टीम

देवघर: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी मामले में लंबे समय से फरार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Nov 2017 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 27 Nov 2017 07:19 PM (IST)
फरार इनामी आरोपी की तलाश में भोपाल से देवघर पहुंची एसटीएफ की टीम
फरार इनामी आरोपी की तलाश में भोपाल से देवघर पहुंची एसटीएफ की टीम

देवघर: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे हरिहर बाड़ी बिलासी टाउन निवासी हिमांशु कुमार ¨सह का गिरफ्तारी वारंट लेकर एसटीएफ भोपाल की टीम रविवार को देवघर पहुंची। एसटीएफ के एसआइ भीम ¨सह, सिपाही मनोज मेहरा व सहित तीन सदस्यीय टीम ने नगर पुलिस के एएसआइ ओम प्रकाश व उनकी टीम के सहयोग से आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार, हिमांशु ¨सह व उसके भाई सुधांशु ¨सह ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों युवकों को ठगी का शिकार बनाया था। आरोपी ने इन युवकों से लगभग 3-4 करोड़ रुपये की ठगी कर ली थी। जब युवकों को नौकरी नहीं मिली तो पीड़ितों ने भोपाल थाना में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे हैं। हालांकि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों की ओर से हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी, लेकिन कोर्ट ने आरोपी की अर्जी खारिज करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इन आरोपियों के खिलाफ 5-5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई है। बता दें कि इससे पहले तीन बार एसटीएफ की टीम आरोपियों की तलाश में यहां पहुंच चुकी है, लेकिन एक बार भी टीम को सफलता नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी