गुलाबनंद ओझा बने बाबा बैद्यनाथ मंदिर के सरदार पंडा

देवघर : रविवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ गुलाबनंद ओझा की सरदार पंडा के तौर पर ताज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 06:59 PM (IST)
गुलाबनंद ओझा बने बाबा बैद्यनाथ मंदिर के सरदार पंडा
गुलाबनंद ओझा बने बाबा बैद्यनाथ मंदिर के सरदार पंडा

देवघर : रविवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ गुलाबनंद ओझा की सरदार पंडा के तौर पर ताजपोशी हुई। बाबा मंदिर के 11वें सरदार पंडा के रूप में उन्होंने गद्दी संभाली। परंपरागत तरीके से सुबह तय मुहूर्त पर बाबा भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें सरदार पंडा की गद्दी पर विराजमान कराया गया।

परंपरा के मुताबिक मंदिर पहुंचने पर सबसे पहले उनका मुंडन हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात पवित्र नदियों के जल से उन्हें स्नान कराया गया। उसके पश्चात उन्होंने परंपरा के मुताबिक ब्राह्मणों को भोजन कराया। इसके बाद बाबा भोलेनाथ की विशेष पूजा की। फिर सूर्य मंदिर में माथा टेका और इसके बाद उनकी ताजपोशी की गई। ढोल नगाड़े व जयकारे से मंदिर प्रांगण गूंजता रहा।

इस विशेष अवसर पर सांसद निशिकांत दुबे, पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो. सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, मंत्री अरुणानंद झा आदि उपस्थित थे।

जानकारी हो कि 22 मई को गुलाबनंद ओझा के पिता अजीतानंद ओझा का निधन हो गया था। तत्पश्चात परंपरा अनुसार उनके सबसे बड़े बेटे 46 वर्षीय गुलाबनंद ओझा को सरदार पंडा बनाया गया।

chat bot
आपका साथी