सिने कलाकार संजय मिश्रा ने की बाबा मंदिर में पूजा

देवघर : बाबा मंदिर में गुरुवार को प्रसिद्ध हास्य सिने कलाकार संजय मिश्रा ने पूजा अर्चना की। तीर्थ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 07:10 PM (IST)
सिने कलाकार संजय मिश्रा ने की बाबा मंदिर में पूजा
सिने कलाकार संजय मिश्रा ने की बाबा मंदिर में पूजा

देवघर : बाबा मंदिर में गुरुवार को प्रसिद्ध हास्य सिने कलाकार संजय मिश्रा ने पूजा अर्चना की। तीर्थ पुरोहित दीपक मिश्रा ने उन्हें विधान से पूजा अर्चना कराई। इस दौरान मंदिर परिसर में उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उनके साथ सेल्फी व ऑटोग्राफ लेने के लिए टूट पड़े। संजय मिश्रा ने बताया कि एक फिल्म की शू¨टग के सिलसिले में देवघर आया हूं। अभी चार दिन बाबाधाम में रहूंगा। बताया कि बचपन से बाबाधाम आता रहा हूं। बाबा में उनकी गहरी आस्था है। जानकारी हो कि संजय मिश्रा एक भारतीय फिल्म के हास्य अभिनेता हैं। इन्होंने अधिकतर हिन्दी फिल्म तथा टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया। इन्हें आंखों देखी के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक अवार्ड फोर बेस्ट एक्टर से नवाजा गया। इन्होंने पहला अभिनय एक टेलीविजन धारावाहिक चाणक्य में किया था। इससे पहले इन्हें अमिताभ बच्चन के साथ भी कार्य करने का मौका मिला। संजय ने 2006 में लगातार एक के बाद एक एक सुपरहिट फिल्म गोलमाल, फन अनलिमिटेड और धमाल में काम किया। इनके अलावा इन्हें 2015 की एक और हिट फिल्म प्रेम रतन धन पायो में भी कार्य करने का मौका मिला।

इन्होंने भी की पूजा: दोपहर बाद बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री बालमुकुंद साह, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य प्रसाद साह, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साह व किसान मोर्चा की प्रदेश मंत्री दयानंद गुप्ता ने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की। वहीं भागलपुर डिस्ट्रिक्ट जज एके पांडे ने भी बाबा मंदिर में पूजा की।

chat bot
आपका साथी