मूसलधार बारिश से फुटपाथ दुकानदार परेशान

शहर से गांव तक सड़कों का हाल बुरा है। सड़क पर जलजमाव है। सड़कों पर वाहनों का चलना दूभर हो गया है। दिहाड़ी मजदूर ठेला रिक्शा चालक मोटिया राजमिस्त्री समेत रोजमर्रा काम करने वाले लोग काम से वंचित होने से परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:59 PM (IST)
मूसलधार बारिश से फुटपाथ दुकानदार परेशान
मूसलधार बारिश से फुटपाथ दुकानदार परेशान

संवाद सूत्र, मधुपुर : पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश की वजह से मधुपुर में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। लगातार बारिश की वजह से परेशान फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। बारिश की वजह से आधा दर्जन से अधिक सब्जी विक्रेता मैदान से निकल कर बाजार में दुकान लगा लिए हैं।

दुकानदारों का कहना है कि मैदान में शेड नहीं रहने से बारिश से काफी परेशानी हो रही थी। मैदान में कीचड़ होने से ग्राहक भी नहीं आ रहे थे। इसकी वजह से बाजार में निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज के नीचे दुकान लगाकर सब्जी बेच रहे हैं। हालांकि कुछ दुकानदार खुले आसमान में बारिश के बीच सब्जी बेचने के विवश हैं। इनलोगों का कहना है कि नगर परिषद को डस्ट डालकर कीचड़युक्त जमीन को ठीक करना चाहिए।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं के लिए वेंडिग जोन फुटबॉल ग्राउंड में बनाया गया था। मगर बारिश के कारण मैदान खराब हो गया है। सब्जी विक्रेताओं को काफी परेशानी हो रही है। बताया कि इन लोगों के लिए अन्य जगह तलाश की जा रही है ताकि बरसात में ग्राहक व सब्जी विक्रेता दोनों को परेशानी नहीं हो।

इधर मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर से गांव तक सड़कों का हाल बुरा है। सड़क पर जलजमाव है। सड़कों पर वाहनों का चलना दूभर हो गया है। दिहाड़ी मजदूर, ठेला, रिक्शा चालक, मोटिया, राजमिस्त्री समेत रोजमर्रा काम करने वाले लोग काम से वंचित होने से परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी