ट्रेन को डब्बे से जोड़ने में सेंटमैन की मौत

जसीडीह (देवघर) : जसीडीह रेलवे स्टेशन पर जसीडीह-बांका सवारी गाड़ी के इंजन जोड़ने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 05:48 PM (IST)
ट्रेन को डब्बे से जोड़ने में सेंटमैन की मौत
ट्रेन को डब्बे से जोड़ने में सेंटमैन की मौत

जसीडीह (देवघर) : जसीडीह रेलवे स्टेशन पर जसीडीह-बांका सवारी गाड़ी के इंजन जोड़ने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से सेंट मैन रंजीत बाउरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कुल्टी का रहने वाला रंजीत 20 साल से जसीडीह स्टेशन पर पदस्थापित था। मोहल्ले के लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हो हंगामा भी किया।

शनिवार को गाड़ी संख्या 73139 जसीडीह-बांका सवारी गाड़ी के इंजन को जोड़ने के लिए सेंटमैन शंकर महतो और रंजीत बाउरी को लगाया गया था। इस क्रम में दोनों सेंटमैन की ओर से इंजन के चालक मलाय बनर्जी और सहायक चालक जीतेंद्र दास को नो सिग्नल का इशारा दिया गया था। लेकिन चालक ने सिग्नल को नहीं माना और ट्रेन को आगे बढ़ा दिया। इससे बोगी और इंजन के बीच जुड़ने वाले यंत्र के संपर्क में आने से रंजीत बाउरी बुरी तरह से कुचल गया। इससे तुरंत उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी स्टेशन प्रबंधक व अन्य कर्मियों को मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए भेजने की कोशिश की गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार के सभी सदस्य भी पहुंचे गए। पत्नी शिखा बाउरी और 6 वर्षीय बेटा तन्मय बाउरी दहाड़ मारकर रोने लगे। उसे देखकर लोगों की आंखें नम हो गई। मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने वहां पहुंचकर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हो हंगामा करने लगे। पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। रंजीत संथाली मोहल्ले के गुलजारबाग मोहल्ले में रहता था।

chat bot
आपका साथी