एसपी माइंस चितरा को 320 करोड़ का मुनाफा

एसपी माइंस चितरा ने वित्त वर्ष 2019-20 में 21 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप 20.53 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 03:30 PM (IST)
एसपी माइंस चितरा को 320 करोड़ का मुनाफा
एसपी माइंस चितरा को 320 करोड़ का मुनाफा

चितरा : एसपी माइंस चितरा ने वित्त वर्ष 2019-20 में 21 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप 20.53 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन किया। इसके साथ 320 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित कर पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान रचा। इससे कोलियरी परिवार में हर्ष का माहौल है। वित्तीय वर्ष 2018-19 की तुलना में 1.16 फीसद अधिक मुनाफा दर्ज किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण मार्च माह के अंतिम सप्ताह में रोड सेल और रेल सेल के कोयला का विक्रय ठप रहा। इसका असर कोलियरी के मुनाफे पर पड़ा। रोजाना 4000 मीट्रिक टन रेल सेल के तहत विद्युत ताप गृह को एक सप्ताह तक कोयले का संप्रेषण नहीं किया जा सका। वहीं रोड सेल के तहत प्रतिदिन 2000 मीट्रिक टन कोयले का विक्रय नहीं हो पाया। इससे कोलियरी को रोजाना 1.3 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। इसका श्रेय कोलियरी में कार्यरत मेहनतकश श्रमिकों, अधिकारियों, मजदूर संगठनों व स्थानीय भूस्वामियों को महाप्रबंधक आरआर अमिताभ ने दी। कहा कि सबके सहयोग से ऐसा संभव हुआ।

chat bot
आपका साथी