गणतंत्र दिवस पर निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां

गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर गुरुवार को उपविकास आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक विकास भवन के सभागार में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 07:30 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां
गणतंत्र दिवस पर निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां

देवघर : गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर गुरुवार को उपविकास आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक विकास भवन के सभागार में हुई। इस दौरान 26 जनवरी का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय केके एन स्टेडियम में धूमधाम से मानने का निर्णय लिया गया। डीडीसी ने सभी विभाग को आपसी तालमेल से काम करने व तैयारी की समीक्षा करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि विभिन्न विभाग व स्कूलों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। इन झांकियों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक एकता व अखंडता, देश की संस्कृति को दर्शाया जाएगा। इसके तहत लोगों को देशभक्ति का संदेश देते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा। साथ ही ध्वजारोहण, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई। आयोजन को लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई है। बैठक में डीआरडीए के निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आनंद सिंह, जिला आपूíत पदाधकारी विशालदीप खालको, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश रंजन व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी