ग्रामीणों ने जबरन स्वास्थ्य टीम से छुड़ा ले गए संक्रमित मरीज

संवाद सूत्र देवीपुर कोरोना पॉजिटिव मरीज को लाने पहुंची मेडिकल टीम को ग्रामीणों का ना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:18 AM (IST)
ग्रामीणों ने जबरन स्वास्थ्य टीम से छुड़ा ले गए संक्रमित मरीज
ग्रामीणों ने जबरन स्वास्थ्य टीम से छुड़ा ले गए संक्रमित मरीज

संवाद सूत्र, देवीपुर : कोरोना पॉजिटिव मरीज को लाने पहुंची मेडिकल टीम को ग्रामीणों का ना केवल विरोध का सामना करना पड़ा बल्कि भीड़ ने जबरन कोरोना संक्रमित मरीज को अपने साथ ले गई। यह घटना शुक्रवार को देवीपुर थाना क्षेत्र के शिवसागर गांव में हुई। जहां गांव में एक व्यक्ति का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसे इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर तक लाने के लिए मेडिकल टीम एंबुलेंस लेकर मरीज के गांव पहुंची। टीम मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर लाने की तैयारी कर रही थी कि इसी दौरान सैंकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई और जबरन मरीज को साथ ले जाने की जिद कर रहे। टीम ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। इस दौरान भीड़ ने मेडिकल टीम को भी चारों ओर से घेर लिया। स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। बाद साथ में स्वास्थ्य टीम के साथ गई पीसीआर वैन के एएसआइ झुलन सिंह एवं सुरक्षा बलों ने स्वास्थ्य कर्मी सोमनाथ रमानी,अनुज कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार, पंकज कुमार,पंकज कुमार राय को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया। लेकिन भीड़ संक्रमित मरीज को एंबुलेंस से उतार कर अपने साथ ले जाने में सफल रही। बाद में घटना की सूचना बीडीओ सह इंसीडेंट कमांडर अभय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी करूणा सिंह को दी गई है। कोरोना संक्रमित मरीज की वजह से क्षेत्र के अन्य लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में संक्रमण के फैसले की आशंका काफी बढ़ जाती है। गांव वालों को मेडिकल टीम को सहयोग करना चाहिए। जबरन कोरोना मरीज को उतार लेने की घटना की जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। करूणा सिंह, थाना प्रभारी देवीपुर

chat bot
आपका साथी