बेरोजगारी व महंगाई ने आम लोगों की तोड़ी कमर

विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आते-आते अब इसकी चर्चा होने लगी है कि प्रत्याशी कैसा हो और किन मुद्दों पर वोट करना चाहिए। प्याज के भाव महंगाई बेरोजगारी के साथ ही विकास के मुद्दे पर चौक चौराहे पर चर्चा गर्म है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 03:27 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 03:27 PM (IST)
बेरोजगारी व महंगाई ने आम लोगों की तोड़ी कमर
बेरोजगारी व महंगाई ने आम लोगों की तोड़ी कमर

देवघर : विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आते-आते अब इसकी चर्चा होने लगी है कि प्रत्याशी कैसा हो और किन मुद्दों पर वोट करना चाहिए। प्याज के भाव, महंगाई, बेरोजगारी के साथ ही विकास के मुद्दे पर चौक चौराहे पर चर्चा गर्म है। बुधवार को बाइपास रोड आनंद नगर के पास मिश्रा चाय दुकान में सुबह लोग चाय की चुस्की लेते हुए चुनाव पर चर्चा करते नजर आए। यहां जितेंद्र कुमार ने कहा कि ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि चुनाव में पलड़ा किसका भारी है। लेकिन जरूरी है कि लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें ताकि एक स्थिर सरकार चुनकर आए। सभी के पास विकल्प है और योग्य उम्मीदवार चुनना मतदाताओं की जिम्मेदारी है। चाय की घूंट लेते हुए पिकु सिंह कहते हैं कि एक मजबूत सरकार चुनना होगा ताकि राज्य का सही विकास हो सके। वहीं, पास बैठे रवि कुमार ने कहा कि विकास के नाम पर नेताओं ने हमेशा लूटने का काम किया। ऐसे में चुनाव में विकास ही एकमात्र मुद्दा नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व शिक्षा की हालत खराब है। बेरोजगारी व महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। साग सब्जी तक के दाम आसमान छूने लगे हैं और प्याज तो थाली से गायब ही हो गई है। चुनाव में हर बात को ध्यान में रखा जाएगा। जो जनता के हित की बात करेगा वोट उसे ही मिलेगा।

chat bot
आपका साथी