बच्चों की सफलता में परिवार का अहम योगदान

डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन की ओर से ऑनलाइन गायन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 03:54 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 03:54 PM (IST)
बच्चों की सफलता में परिवार का अहम योगदान
बच्चों की सफलता में परिवार का अहम योगदान

देवघर : अन्तरराष्ट्रीय परिवार व आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, कास्टर टाउन की ओर से ऑनलाइन गायन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। मेरा परिवार विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने परिवार में मिलकर रहना, अनुशासन व शिष्टाचार पर प्रकाश डाला। दोनों प्रतियोगिता में रायना, स्पर्श वर्मा, पीयूष राज, हर्षित जैन, वीर मिश्रा, सांची, आराध्या प्रिया, आदित्य कुमार सौम्य, सागर, सानिका सिंह, अभिनव आर्ना मिश्रा, अंकित राज व अनिकेता ने बाजी मारी।

इस दौरान प्रभारी मनोज कुमार प्रसाद ने बच्चों के प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के सफलता में परिवार का अहम योगदान होता है। आतंकवाद को जघन्य अपराध बताते हुए बच्चों को देशभक्ति के मार्ग पर चलने के लिए के लिए प्रेरित किया। कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल परिवार व आतंकवाद के प्रति बच्चों को जागरूक करना है बल्कि यह भी कि बच्चे परिवार का मतलब समझते हुए परिवार से जुड़े, क्योंकि आज तेजी से एकल परिवार की परंपरा बढ़ते जा रही है।

chat bot
आपका साथी