दिव्यांगों को मतदान केंद्र लाने का करें इंतजाम

जागरण संवाददाता, देवघर : लोकसभा आम चुनाव 2019 को ले उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 07:45 PM (IST)
दिव्यांगों को मतदान केंद्र लाने का करें इंतजाम
दिव्यांगों को मतदान केंद्र लाने का करें इंतजाम

जागरण संवाददाता, देवघर : लोकसभा आम चुनाव 2019 को ले उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने सभी पदाधिकारियों संग बैठकर या कि जिला चुनाव प्रबंधन योजना तैयार करने पर विस्तार से चर्चा किया। कोषांग के गठन व उनके वरीय पदाधिकारी के दायित्व पर चर्चा की। चुनाव के समय पहले से शेडो क्षेत्र में बाइक दस्ता के गठन करने का निर्णय लिया गया। दस्ता उन शेडो एरिया जहां नेटवर्क काम नहीं करता है। वहां की रिपोर्ट नेटवर्क एरिया में जाकर देगा।

बीडीओ से कहा गया कि वह बूथ पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का सारा इंतजाम देख लें। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की समीक्षा कर लें। मतदान केंद्र पर जाने के तमाम रास्ते का रूट चार्ट बनाने कर रिपोर्ट देने को कहा। एईआरओ से कहा गया कि वह दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को भेजें। सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु रैम्प, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केन्द्र तक सुरक्षित लाना और पहुंचाना भी सुनिश्चित करना है।

उपायुक्त ने पदाधिकारियों को बताया कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग सुरक्षित एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर समाधान, सुगम, सुविधा पोर्टल तकनीक का प्रयोग कर रहा है।

यदि कोई व्यक्ति या प्रत्याशी बिना सरकार के अनुमति के रैली अथवा सभा कर रहा हो तो कोई भी व्यक्ति सी-विजिल एप के माध्यम से रैली व सभा का लाइव वीडियो अपलोड कर सकता है। ताकि उसकी जांच की जा सके। गड़बड़ी मिलने पर आयोग कार्रवाई करेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त सुशांत गौरव, अनुमंडल पदाधिकार विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर योगन्द्र साव, प्रशिक्षु आइएएस हेमंत सत्ती, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, डीआरडीए निदेशक इंदू रानी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी राय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहत्र्ता अनंत ओझा उपस्थित थे।

--------------------------------

आरसी सिन्हा

chat bot
आपका साथी