पारा शिक्षकों को स्थाई कर दिया जाए वेतन

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला इकाई की बैठक रविवार को केकेएन स्टेडियम में सुशील कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें पारा शिक्षकों की समस्याओं पर विचार कर कई प्रस्ताव लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:18 AM (IST)
पारा शिक्षकों को स्थाई कर दिया जाए वेतन
पारा शिक्षकों को स्थाई कर दिया जाए वेतन

देवघर : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला इकाई की बैठक रविवार को केकेएन स्टेडियम में सुशील कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें पारा शिक्षकों की समस्याओं पर विचार कर कई प्रस्ताव लिए गए। इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में दस वर्ष के कार्य अनुभव के आधार पर पारा शिक्षकों को स्थाई करते हुए वेतनमान व अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को यथाशीघ्र मानदेय के भुगतान की मांग की गई। कहा गया कि नई सरकार बनने के बाद मानव संसाधन एवं विकास मंत्री से मोर्चा के शिष्टमंडल की वार्ता हुई, इससे अधिकांश पारा शिक्षक संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए वार्ता पारदर्शी तरीके से हो तथा भाजपा के समय के नियमावली को खारिज करते हुए नई नियमावली पर विचार की मांग की गई। कहा गया कि पारा शिक्षकों को वेतनमान से नीचे कुछ भी मंजूर नहीं है। बैठक का संचालन प्रखंड अध्यक्ष बासुकी प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर विरंजय यादव, अरुण झा, मुकेश साह, शमशुल अंसारी, मकसूद शेख, दीपक सोनी, रितेश कुमार, पुष्पकांत चौधरी, कुमुद चौधरी, संजय, रविशंकर वर्मा, विनोद ठाकुर, सुमित सिंह, मनोज कुमार, रतन प्रसाद शाही, हाकिम कुमार दास, सुमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, महेंद्र नाथ दास, हलधर प्रसाद, विजय कुमार तिवारी व जय विलास मंडल सहित अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी