मनरेगा में राशि निकासी के बाद भी नहीं हुए कार्य

संवाद सहयोगी करौं (देवघर) प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरूवार को कार्यकारी प्रधान (प्रमुख)

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Dec 2021 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 23 Dec 2021 06:37 PM (IST)
मनरेगा में राशि निकासी के बाद भी नहीं हुए कार्य
मनरेगा में राशि निकासी के बाद भी नहीं हुए कार्य

संवाद सहयोगी, करौं (देवघर): प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरूवार को कार्यकारी प्रधान (प्रमुख) किरण देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव लिया गया। बीडीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 प्रखंड में 70 लाख रूपये की योजना का प्रस्ताव लिया जाना है। उन्होंने सभी सदस्यों से योजना का प्रस्ताव जल्द देने को कहा। सार्वजनिक हित में छोटी-छोटी जनोपयोगी योजनाओं को लिया जाएगा। इसमें नाला निर्माण, पेयजल व शौचालय से संबंधित योजनाएं के अलावा पीसीसी, गांधी चबूतरा आदि का निर्माण किया जाएगा। जिप सदस्य बलवीर प्रसाद राय ने सदस्यों से ऐसी योजना का प्रस्ताव देने को कहा जिससे आम लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसके पहले सदस्यों ने कंबल वितरण का मामला उठाया। कहा कि कंबल का वितरण मुखिया द्वारा किया जा रहा है। पंचायत समिति के सदस्यों को इसमें उपेक्षित किया गया। मोबिन अंसारी ने मनरेगा के तहत संचालित जिन योजनाओं में राशि की निकासी करने के बाद भी कार्य शुरू नहीं होने का मामला उठाते हुए इस पर कार्रवाई करने की मांग किया। बीडीओ ने लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही। सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव ने आपके अधिकार आपके द्वार आपकी सरकार कार्यक्रम में लोगों द्वारा दिए आवेदन पर कार्रवाई की जानकारी सदस्यों को देने को कहा। रिकी देवी ने विभिन्न पंचायतों में पीएम आवास का आवेदन मुखिया द्वारा लेने की जानकारी चाही। कहा कि इसमें कितनी सच्चाई है। बीडीओ ने कहा कि अभी पीएम आवास के लिए पोर्टल में लाभुकों का नाम दर्ज नहीं हो रहा है। प्रियंका देवी ने पीएम आवास में बिचैलिया के सक्रिय होने का मामला उठाया। सिरसा पंचायत में आपके अधिकार आपके द्वार आपकी सरकार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन की जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की। मौके पर बीपीआरओ निमाईचंद्र मंडल, कनीय अभियंता प्रकाश यादव, बीटीएम रघुवीर रंजन, शशिप्रकाश सिंह के अलावा उपप्रमुख दिलीप दास, पंसस नुनुराम रवानी, सुबोध हेम्ब्रम, हेमा देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी