जमीन विवाद में हिंसक झड़प, 10 ग्रामीण गंभीर

सारठ (देवघर) : जिले के सारठ थाना क्षेत्र के असहना गांव में गोबर उठाने को लेकर रविवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 08:36 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 08:36 AM (IST)
जमीन विवाद में हिंसक झड़प, 10 ग्रामीण गंभीर
जमीन विवाद में हिंसक झड़प, 10 ग्रामीण गंभीर

सारठ (देवघर) : जिले के सारठ थाना क्षेत्र के असहना गांव में गोबर उठाने को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच हुए मारपीट की घटना में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें एक पक्ष से छह तो दूसरे पक्ष से चार लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है दोनों पक्षों की ओर से तलवार, लाठी, रड से एक दूसरे पर वार किया गया है। घटना के बाद से गांव में काफी तनाव है। कभी भी स्थिति बिगड़ सकती है। इसलिए यहां चार थानों की पुलिस टीम कैंप कर रही है। कैंप कर रही पुलिस टीम में सारठ थाना प्रभारी एनडी राय, पालोजारी थाना प्रभारी नवीन ¨सह, सारवां थाना प्रभारी ¨पकु यादव व चितरा थाना प्रभारी कमलेश कुमार शामिल हैं।

घटना के संबंध में बताया गया कि प्रफुल्ल राय गोबर उठवाने गए थे। इस दौरान दूसरे पक्ष से दिलीप राय ने उसे ऐसा करने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और तलवारें चलने लगी और एक महिला सहित दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में एक पक्ष से दिलीप राय, गीता देवी, सदानंद राय, मिथलेश राय, मनोज राय, पप्पू राय तो दूसरे पक्ष से प्रफुल्य राय, प्रमोद राय, अशोक राय, मदन राय घायल हुए हैं। इन सभी को जब इलाज के लिए सारठ सीएससी ले जाया गया तो वहां भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस को इन सभी को नियंत्रित करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति गंभीर देख वहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस हर गतिविधि पर करीबी नजर रखे हुए है। बताया जाता है इन दोनों पक्ष के बीच पांच वर्ष से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसको लेकर पहले भी इन लोगों ने मामला दर्ज कराया है। लेकिन अंदर ही अंदर दोनों पक्ष में आक्रोश की ज्वाला भड़क रही थी। वे एक दूसरे से फैसला करना चाहते थे और मौके की तलाश में थे। आज गोबर उठाने के लेकर इन्हें बहाना मिल गया और सभी ने एक दूसरे में गुस्सा उतार लिया। घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी