साफ करने के बहाने एक लाख के जेवरात ले उड़े बदमाश

जागरण संवाददाता देवघर शहर में एक बार फिर से साफ करने के बहाने जेवरात उड़ाने व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 06:24 PM (IST)
साफ करने के बहाने एक लाख के जेवरात ले उड़े बदमाश
साफ करने के बहाने एक लाख के जेवरात ले उड़े बदमाश

जागरण संवाददाता, देवघर : शहर में एक बार फिर से साफ करने के बहाने जेवरात उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। कुछ ऐसी ही घटना को लेकर शनिवार को जलसार रोड (होटल भारती) निवासी दिलीप जायसवाल के रिश्तेदार टाटा निवासी पंकज मंडल की पत्नी के साथ अंजाम दिया गया। बदमाशों ने एक लाख रुपये कीमत का जेवरात लेकर फरार हो गए। मामले को लेकर पीड़ित ने नगर थाना में तीन अज्ञात अपराधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। मामले में पंकज मंडल का कहना है कि वह पत्नी के साथ घर में मौजूद थे। इसी दौरान दो युवक उनके घर पहुंचे। उनलोगों ने एक कंपनी का कर्मी बताया। कर्मी ने कंपनी एक प्रोडक्ट के माध्यम से जेवरात को चंद मिनट में बेहतर तरीके से साफ करने के बारे में बताया। पहले चांदी का जेवर का साफ कर दिया। इसके बाद उसने पंकज से अंगुठी साफ कराने को कहा। उनकी बातों में आकर उन्होंने अपना अंगुठी साफ करने दिया। इसी दौरान उनकी पत्नी भी वहां आ गई तो वह अंगुठी को टेबल पर रखकर कमरे में चले गए। इसी बीच दो बदमाशों ने उनकी पत्नी से एक पीस मंगलसूत्र, एक जोड़ा कानबाली व एक अंगुठी साफ कराने के बाद एक कटोरी में रख दिया। फिर उसमें कुछ द्रव्य पदार्थ मिला दिया। इससे पानी का रंग पूरी तरह से लाल हो गया। इसी दौरान जब वह कमरे से बाहर आए तो एक बदमाश ने कंपनी को दिखाने के लिए रजिस्टर पर साइन करने को कहा। जबतक वह साइन करते इसी बीच एक युवक ने जेवर वाला कटोरा को ढंक कर उनकी पत्नी को गर्म करने को कहा। उसने कटोरा का ढक्कन नहीं हटाने की चेतावनी दी। कहा कि ढक्कन हटाने पर द्रव्य काम नहीं करेगा और जेवर साफ नहीं होगा। पत्नी उसकी बात में आकर गर्म करने चली गई। इसी बीच दोनों युवक बाहर निकाला और बाहर पहले से मौजूद अपने तीसरे साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। इसी बीच जब कटोरी खोलकर देखा गया तो उसमें रखा जेवर गायब पाया। हालांकि बदमाशों की भागने की घटना होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुका है। फुटेज में गाड़ी का नंबर स्पष्ट रूप से देखा गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी