छात्रों ने डेंगू से बचाव के लिए निकाली रैली

देवघर : डेंगू के बढ़ते खतरे को लेकर युवा छात्र संगठन के नगर इकाई की ओर से शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 06:05 PM (IST)
छात्रों ने डेंगू से बचाव के लिए निकाली रैली
छात्रों ने डेंगू से बचाव के लिए निकाली रैली

देवघर : डेंगू के बढ़ते खतरे को लेकर युवा छात्र संगठन के नगर इकाई की ओर से शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। नगर अध्यक्ष अभिजीत आनंद के नेतृत्व में रैली का शुभारंभ पुराना सदर अस्पताल से किया गया।

जो कचहरी रोड, वीर कुंवर चौक होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचा। इस दौरान लोगों से मच्छरदानी का उपयोग करने का आग्रह किया गया। अपने आसपास जलजमाव नहीं होने देने की भी अपील की गई। मौके पर नगर अध्यक्ष अभिजीत आनंद ने कहा कि स्वच्छता से ही डेंगू से निपटा जा सकता है। साथ ही एक नंबर 8674948804 जारी किया गया कि, जिसे भी रक्त की आवश्यकता हो, वह उक्त नंबर पर संपर्क कर सकता है। दस मिनट के अंदर रक्त उपलब्ध कराने का दावा किया। केंद्रीय सचिव नयन राज ने कहा कि देवघर को डेंगू मुक्त बनाने के लिए संगठन हर संभव प्रयास करेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विक्रम राठौर, अमर चौधरी, सूर्या निरंजन, अभिजीत मुखर्जी, रामू चौधरी, नमो नारायण, निशांत, सोमेश व अभिषेक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी