हैदराबाद-रक्सौल व दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन जुलाई से

मधुपुर (देवघर) रेल मंत्रालय ने 17005 अप व 17006 डाउन हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस और

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 06:43 AM (IST)
हैदराबाद-रक्सौल व दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन जुलाई से
हैदराबाद-रक्सौल व दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन जुलाई से

मधुपुर (देवघर) : रेल मंत्रालय ने 17005 अप व 17006 डाउन हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस और 17007 अप व 17006 डाउन सिकंदराबाद- दरभंगा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा पुन: बहाल करने का अनुमोदन किया है। यह पूर्व रेलवे सिस्टम के तहत चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह होकर चलेगी। इसकी जानकारी आसनरेल मंडल के प्रभारी पीआरओ राहुल रंजन ने दी। उन्होंने कहा कि 17005 अप हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन हैदराबाद से 4 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार रात 9:40 बजे को खुलेगी और तीसरे दिन शाम 5 :25 बजे रक्सौल पहुंचेगी। 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 7 जुलाई से प्रत्येक रविवार को रक्सौल से अहले सुबह 3:15 बजे खुलेगी और दूसरे दिन रात 11:15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। वहीं 17007 सिकंदराबाद दरभंगा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दो जुलाई से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सिकंदराबाद से रात 10.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 1:40 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 17008 दरभंगा - सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस पांच जुलाई से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 7 बजे दरभंगा से रवाना होगी और दूसरे दिन रात 10 :10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों में वातानुकूलित, स्लीपर और साधारण श्रेणी के डिब्बे होंगे और पूर्व रेलवे सिस्टम पर चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह रुट से होकर चलेगी।

chat bot
आपका साथी