मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

संवाद सहयोगी करौं (देवघर) प्रखंड मुख्यालय समेत अन्य गांवों में पिछले छह दिनों से हो रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:26 PM (IST)
मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

संवाद सहयोगी, करौं (देवघर): प्रखंड मुख्यालय समेत अन्य गांवों में पिछले छह दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार को भी क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। आलम यह है कि लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इधर चार दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया है तो दूसरी ओर लोगों को नारकीय स्थिति झेलनी पड़ रही है। नाली जाम रहने के कारण आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया है। वहीं बारिश के कारण ग्रामीण सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। जबकि करौं निवासी उत्तम मुखर्जी का घर ध्वस्त हो गया है।

पिछले चार दिनों की बारिश में लबालब हुए खेत

पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण खेतों में बड़ी मात्रा में पानी जमा हो गए है। जिस कारण किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि बारिश के कारण खेती कार्य बिल्कुल ठप हो गया है। धान का बीज डालने के लिए खेतों को तैयार किया जाना था। लेकिन पानी जमा रहने के कारण खेतों की जुताई संभव नहीं है। अध्यधिक पानी जमा हो जाने से मकई फसल को भारी नुकसान हो रहा है।

chat bot
आपका साथी