सर्वे के तहत 62 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

जागरण संवाददाता देवघर गहन जन स्वास्थ्य सर्वे कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बिजली विभाग कार्याल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 03:44 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 03:44 PM (IST)
सर्वे के तहत 62 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
सर्वे के तहत 62 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

जागरण संवाददाता, देवघर : गहन जन स्वास्थ्य सर्वे कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बिजली विभाग कार्यालय परिसर में 62 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हनुमान टिकरी, जलसार रोड एमआरटी चौक व शिशु विद्या निकेतन आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत पड़ने वाले इलाके में रहने वाले लोगों की जांच की गई। ब्लड प्रेशर, मधुमेह, तंबाकू से होने वाली बीमारी सहित अन्य कई बीमारियों की जांच की गई। लोगों का ब्लड सैंपल भी कलेक्ट किया गया। इस दौरान को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक किया गया।

बता दें कि विभागीय स्तर पर पूरे जिले में सर्वे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य घर-घर जाकर और कैंप के माध्यम से 35-40 उम्र तक के लोगों में होने वाले 12 तरह की बीमारियों की जांच करेगी। वहीं टीकाकरण से वंचित बच्चों का भी डाटा तैयार किया जाएगा ताकि टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीका दिलाया जा सके। जांच के दौरान आवश्यकता पड़ने पर मरीज को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा सके। मौके पर फार्मासिस्ट बीरेंद्र कुमार, एएनएम प्रिया कुमारी, सेविका सुनीता कुमारी व इंदू देवी सहित सेविका माया देवी व संध्या देवी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी