मधुपुर में मिले छह नए कोरोना संक्रमित

जागरण टीम देवघर कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जांच हो रही है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 08:18 PM (IST)
मधुपुर में मिले छह नए कोरोना संक्रमित
मधुपुर में मिले छह नए कोरोना संक्रमित

जागरण टीम, देवघर : कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जांच हो रही है तो संक्रमित भी सामने आ रहे हैं। मंगलवार को मधुपुर में रैपिड एंटीजन किट की मदद से से 100 लोगों के सैंपल की जांच की गई। छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। नोडल पदाधिकारी डॉ. इकबाल ने बताया कि इन सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है। मधुपुर में संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है। सारवां में एक का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि मोहनपुर में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। सारठ के करहैया गांव निवासी एक ग्रामीण संक्रमित पाया गया है। सारठ में कुल इलाजरत संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है। जसीडीह में भी एक पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है, जबकि देवीपुर में एक, मोहनपुर में तीन संक्रमित लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इन सभी को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन पर रहने की सलाह दी गई है। जो नए संक्रमित पाए गए हैं उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सैकड़ों लोगों का लिया गया सैंपल

जिले में मंगलवार को सैकड़ों लोगों का कोविड जांच के लिए सैंपल लिया गया। मोहनपुर में 154 लोगों का सैंपल लिया गया। यहां 115 लोगों का सैंपल आरटी-पीसीआर, 30 का ट्रूनेट से जांच के लिए सैंपल लिया गया। वहीं नौ लोगों की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई। इसमें एक को छोड़ आठ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं सारवां के बैजूकुरा के कुरुमटांड गांव में जांच शिविर लगाई गई। यहां 53 लोगों के सैंपल की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई और 52 का रिपोर्ट नेगेटिव आया। जबकि 68 का आरटी-पीसीआर और 91 का सैंपल ट्रूनेट से जांच के लिए लिया गया, जबकि मधुपुर में 202 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। 100 लोगों की जांच रैपिड किट से की गई। 94 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सारठ के करहैया, गौरा व सीएससी परिसर में जांच शिविर लगाया गया। यहां 245 लोगों की जांच रैपिड किट की मदद से की गई। इनमें से 244 का रिपोर्ट निगेटिव आई है। जसीडीह में आरटीपीसीआर से 202, ट्रूनेट से 20 का सैंपल लिया गया व रैपिड एंटीजन किट से 81 लोगों के सैंपल की जांच की गई। सीएचसी प्रभारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि इसमें से 80 का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। जबकि देवीपुर में 108 का आरटी-पीसीआर व आठ का ट्रूनेट से जांच के लिए सैंपल लिया गया। 37 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। करौं व मारगोमुंडा में आरटी-पीसीआर से जांच के लिए 136 लोगों का सैंपल लिया गया, जबकि आठ लोगों की जांच रैपिड किट से की गई और सभी निगेटिव पाए गए। सोनारायठाढ़ी प्रखंड के जरका वन पंचायत में जांच शिविर लगाया गया। वहां 56 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया।

chat bot
आपका साथी