हैप्पी संडे में टेंशन फ्री दिखे देवघरवासी

देवघर : लोगों को टेंशन फ्री रखने के लिए इंसिनर्जी इवेंट्स ने रविवार को हैप्पी संडे काय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 10:45 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 10:45 AM (IST)
हैप्पी संडे में टेंशन फ्री दिखे देवघरवासी
हैप्पी संडे में टेंशन फ्री दिखे देवघरवासी

देवघर : लोगों को टेंशन फ्री रखने के लिए इंसिनर्जी इवेंट्स ने रविवार को हैप्पी संडे कार्यक्रम किया। इसमें देवघरवासियों ने सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच खेलने, कूदने व डांस कर लुत्फ उठाया। और कुछ घंटे के लिए सभी के तनाव से दूर रहे। हदहदिया पुल से जलसार पार्क रोड मे सैकड़ों की संख्या में बच्चे व बड़ों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत संदीप कुमार ने योग के साथ कराई। बाद में डॉल्फिन डांस एकेडमी के अजित केशरी, कुंदन, सोनू ठाकुर व आदर्श कुमार ने बच्चों और बड़ों को जुम्बा डांस के बारे में बताया। सभी को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। रामप्रवेश ¨सह व अशोक कुमार ने कबड्डी और खोखो का आयोजन किया। जलसार पार्क गेट के समीप आयोजित म्यूजिकल क्विज शो , बोरा रेस, चम्मच रेस में भी लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मौके पर जादूगर जेपी सरकार के जादू ने भी भरपूर मनोरंजन किया। नरेंद्र पंजियारे के मार्गदर्शन में छोटे छोटे बच्चों ने सड़क पर पें¨टग और रंगोली बनाई। इस दौरान साइकि¨लग , बैड¨मटन, कैरम, लूडो और स्के¨टग का भी मजा लिया। वहीं मलय सरकार और गिरिधारी मार्शल आर्ट की जानकारी दी। आयोजक सारिका साह और कुमार सौरभ ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों का स्वास्थ्य और बेहतर रखने में मदद मिलेगी। पर्यावरण के प्रति भी लोग जागरूक होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीयूष जयसवाल, एकता रानी, सरिता अग्रवाल व आनंद शाह का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी