बाबा मंदिर में दिखी श्रावणी मेला की झलक

देवघर श्रावण मेला शुरु होने में अभी कुछ दिन शेष है लेकिन सोमवार को पूर्णिमा पर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में भक्तों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि सावन से पूर्व ही श्रावणी मेला की झलक दिख गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 05:16 PM (IST)
बाबा मंदिर में दिखी श्रावणी मेला की झलक
बाबा मंदिर में दिखी श्रावणी मेला की झलक

देवघर : श्रावण मेला शुरु होने में अभी कुछ दिन शेष है, लेकिन सोमवार को पूर्णिमा पर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में भक्तों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि सावन से पूर्व ही श्रावणी मेला की झलक दिख गई। भीड़ के आगे बेबस नजर आई पुलिस : भीड़ ऐसी कि कतार व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे तकरीबन 75 पुलिस कर्मी भीड़ के आगे बेबस नजर आ रहे थे। इसका परिणाम था कि फुटओवर ब्रिज में श्रद्धालु इस तरह से ठसमठस थे कि ठीक से खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था। ऊपर से प्रचंड धूप व आग उगलती गर्मी से हाल-बेहाल था। पानी के लिए श्रद्धालु कतार में छटपटा रहे थे। पानी बेंचने वालों ने इस कतार में 20 से 30 रुपए में एक बोतल पानी बेचा। गर्मी का आलम यह था कि कतार में फुटओवर ब्रिज में खड़े सौ से अधिक श्रद्धालुओं की हिम्मत जवाब देने लगी थी। पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण इन्हें निकालना भी मुश्किल हो रहा था। आखिरकार शीघ्र दर्शनम गेट को खोलकर इन्हें निकाला गया। बाबा का पट खुलने के साथ ही कतार मानसरोवर के आगे निकल गई। दोपहर तक कतार यथावत बनी रही। इसके चलते भक्तों को जलार्पण में काफी इंतजार व परेशानी हुई। देर शाम तक तकरीबन 50 हजार भक्तों ने बाबा का जलार्पण किया। पूरा क्षेत्र बोल-बम के नारे से गुंजायमान होता रहा। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं के साथ आए वाहनों को जहां-तहां पार्क करने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी