कस्तूरबा विद्यालय व बिरेनगढि़या बने फुटबॉल चैंपियन

प्रखंड मुख्यालय स्थित स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 06:45 AM (IST)
कस्तूरबा विद्यालय व बिरेनगढि़या बने फुटबॉल चैंपियन
कस्तूरबा विद्यालय व बिरेनगढि़या बने फुटबॉल चैंपियन

संवाद सहयोगी, करौं (देवघर): प्रखंड मुख्यालय स्थित स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उप प्रमुख दिलीप दास व रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील लच्छीरामका ने संयुक्त रूप से किया। बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं बालक वर्ग में बिरेनगढि़या की टीम विजयी रहीं।

प्रखंड की 14 पंचायत की टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला बारा एवं बिरेनगढि़या टीमों के बीच खेला गया। पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से बिरेनगढि़या पंचायत ने बारा पंचायत को 3-1 से हराकर कप पर कब्जा जमाया। वहीं बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की ए टीम विजेता बनी विजेता व उपविजेता टीम को बीडीओ अमलजी, थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद सिंह व करौं पंचायत की मुखिया सतरुपा राय ने ट्राफी व फुटबॉल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में आशीष आचार्य व डब्लू सिंह निभाई। मौके पर प्रखण्ड खेल संयोजक बिट्टू कुमार सिंह, राहुल चैधरी, अमित उपाध्याय, उदय शंकर सिंह, शशिशेखर बल, पलटन राय समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी