जसीडीह में जमीन विवाद में फायरिग से दहशत

जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव में जमीन विवाद में मारपीट के बाद फायरिंग से दहशत फैल गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:47 PM (IST)
जसीडीह में जमीन विवाद में फायरिग से दहशत
जसीडीह में जमीन विवाद में फायरिग से दहशत

संवाद सहयोगी, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव में जमीन विवाद में मारपीट और गोली चलाने की घटना के मामले में मंगलवार को थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करुण दास की पत्नी सुजाता देवी और पुत्र सोनू कुमार अपने विवादित जमीन को देखने गई थी। इसी दौरान गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने दो चक्र हवाई फायरिग कर दहशत फैला कर फरार हो गए। एक सप्ताह पूर्व जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट छिनतई और दु‌र्व्यवहार करने की घटना हुई थी। इस मामले में जसीडीह थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर एसआइ आरसी चौधरी छानबीन करने के लिए गई थी। पुलिस प्रशासन की ओर से ही मंगलवार को दोनों पक्षों को विवादित जमीन पर बुलाया गया था। इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने दो राउंड गोली चला दी, जबकि पुलिस घटना स्थल से कुछ ही दूर थी। घटना की जानकारी गश्ती दल को मिलने पर एसआइ अनिता सोय मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से जानकारी ली तथा घटना की लिखित शिकायत थाना में देने को कहा। जसीडीह के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि घटना स्थल पर हवाई फायरिग की घटना नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी