सड़क जाम करने में दो नामजद समेत 50 पर प्राथमिकी

मधुपुर-गिरिडीह रोड पर तीन दिन पहले हुई दुर्घटना के खिलाफ की थी सड़क जाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 06:51 PM (IST)
सड़क जाम करने में दो नामजद समेत 50 पर प्राथमिकी
सड़क जाम करने में दो नामजद समेत 50 पर प्राथमिकी

संवाद सूत्र, मधुपुर : मधुपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के समीप मधुपुर-गिरिडीह एनएच पथ पर तीन दिन पूर्व हुए सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर जबरन ट्रक को रोककर रखने व पुलिस के साथ बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत 50 अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।

मधुपुर थाने में पदस्थापित एएसआई निरंजन कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर थाना क्षेत्र के बड़ा नारायणपुर गांव निवासी मोहम्मद सफाउद्दीन व बुढ़ई थाना क्षेत्र के आस्ता गांव निवासी रफीक समेत 50 अज्ञात पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में एएसआई निरंजन कुमार सिंह ने कहा है कि वह पुलिस बल के साथ गश्ती में थे। इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि पहाड़पुर के निकट ट्रक और मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर उन्होंने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर देखा तो बुढ़ई थाना क्षेत्र के आस्ता गांव के मोहम्मद आफताब शेख, समालुद्दीन शेख, और रियाज शेख दुर्घटना में जख्मी होकर सड़क के किनारे गिरे हुए थे। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। इसके बाद मधुपुर थाना से अन्य पुलिसकर्मी पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के लिए घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि मोहम्मद रफीक व सफाउद्दीन के नेतृत्व में 40 से 50 अज्ञात व्यक्ति सड़क जाम कर दुर्घटना रहित ट्रक को घटनास्थल पर रोके हुए हैं। काफी समझाने के बाद आरोपित लोग ट्रक को थाना लाने नहीं दिए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गई। पुलिस ने मामले में सड़क जाम कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी