300 करोड़ की लागत से देवघर हवाई अड्डे का विस्तार

300 करोड़ रुपये की लागत से देवघर हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया जाएगा। अभी 53.41 एकड़ भूमि पर हवाई अड्डा स्थित है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 05:17 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 06:37 AM (IST)
300 करोड़ की लागत से देवघर हवाई अड्डे का विस्तार
300 करोड़ की लागत से देवघर हवाई अड्डे का विस्तार

राज्य ब्यूरो, रांची। 300 करोड़ रुपये की लागत से देवघर हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया जाएगा। अभी 53.41 एकड़ भूमि पर हवाई अड्डा स्थित है। राज्य सरकार इसके अतिरिक्त 600.9 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को तीस वर्षो की लीज पर निश्शुल्क उपलब्ध कराएगी। यानी 654.31 एकड़ भूमि पर हवाई पट्टी, टर्मिनल भवन, पार्किंग, कार्गो कांप्लेक्स, एयरपोर्ट रिहाइशी कालोनी और अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। 300 करोड़ रुपये में से 200 करोड़ रुपये रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, 50 करोड़ रुपये झारखंड सरकार तथा शेष 50 करोड़ रुपये अथवा वास्तविक व्यय की राशि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण उपलब्ध कराएगी। हवाई अड्डे में 320 और 130 श्रेणी के वायुयान का परिचालन होगा।
-----
संयुक्त उपक्रम का होगा गठन
हवाई अड्डा के संचालन के लिए 51:49 के अनुपात में एक संयुक्त उपक्रम का गठन किया जाएगा। भूमि का भौतिक दखल प्राप्त करने के दो वर्षो के भीतर हवाई अड्डा को पूर्णत: संचालित कर दिया जाएगा। संचालन प्रारंभ होने की तिथि से पांच वर्षो तक राज्य सरकार हवाई अड्डे को निश्शुल्क विद्युत आपूर्ति समेत हस्तांतरित भूमि पर संपत्ति कर आदि से मुक्त रखेगी। सुरक्षा की व्यवस्था भी निश्शुल्क होगी।

मुख्‍य सचिव का निर्देश, 24 घंटे में पेयजल की शिकायतों का करें निपटारा

chat bot
आपका साथी