हरी पत्तेदार सब्जी व केला का सेवन करें किशोरियां

मधुपुर (देवघर) : कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में प्रखंड सभागार में आयोजित दो दिवसीय किशोर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Feb 2018 03:02 AM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2018 03:02 AM (IST)
हरी पत्तेदार सब्जी व केला का सेवन करें किशोरियां
हरी पत्तेदार सब्जी व केला का सेवन करें किशोरियां

मधुपुर (देवघर) : कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में प्रखंड सभागार में आयोजित दो दिवसीय किशोरी शक्ति कार्यशाला का समापन मंगलवार देर शाम को हो गया। इस मौके पर प्रभारी सीडीपीओ कंचन कुमारी व कल्याण सेवा समिति के सचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने किशोरियों को स्वस्थ रहने के कई टिप्स दिए। उन्होंने हरी पत्तेदार साग सब्जी व केला का सेवन करने की सलाह किशोरियों को दिया। ताकि खून की कमी से बचा जाए। साग एवं फल का सेवन से आयरन की पूर्ति होती है। इस दौरान वर्ष 2017 -18 केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजना अंतर्गत किशोरी शक्ति का क्रियान्वन किया गया। किशोरी हेल्थ कैंप, प्रचार-प्रसार व ग्रुप लीडर का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम में संगठन मजबूत करने के तौर-तरीकों के बारे में भी बतलाया गया। गांव में चल रही योजनाओं पर भी चर्चा हुआ। योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर उतारने में किशोर एवं किशोरियों की भूमिका की महत्ता पर भी बल दिया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन की दिशा में ग्रामीणों को आगे बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाने की बात कही गई। वक्ताओं ने आगे भी इसी प्रकार कार्यक्रम चलाने के लिए विभाग से अपील की। मौके पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर निवेदिता नटराज, डॉक्टर कर्ण कुमार, प्रकाश कुमार, सेविका कविता कुमारी, ममता देवी, नूतन कुमारी, इंदु देवी, प्रतिमा देवी समेत सैकड़ों किशोरी उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी