डीसीए रेड ने 13 रनों से दर्ज की जीत

जिला क्रिकेट लीग के तहत मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए। नगर स्टेडियम में खेले गए सुपर डिविजन के एक मुकाबले में डीसीए रेड की टीम ने केंट क्रिकेट क्लब की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से हरा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:15 AM (IST)
डीसीए रेड ने 13 रनों से दर्ज की जीत
डीसीए रेड ने 13 रनों से दर्ज की जीत

देवघर : जिला क्रिकेट लीग के तहत मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए। नगर स्टेडियम में खेले गए सुपर डिविजन के एक मुकाबले में डीसीए रेड की टीम ने केंट क्रिकेट क्लब की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से हरा दिया। इस मैच में टॉस जीतकर डीसीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी पूरी टीम 35वें ओवर में 188 रन पर आउट हो गई। उनकी ओर से सौरभ ने 83 व उमेश ने 44 रनों की पारी खेली। वहीं केंट की ओर से अमित ने चार व आसुतोष ने दो विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए केंट ने शुरूआत तो अच्छी की लेकिन बाद में उनकी टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 175 रन पर आउट हो गई। उनकी ओर से त्रिपुरारी ने 52 व आसुतोष ने 30 रन बनाए। वहीं डीसीए की ओर से धर्मराज ने पांच व अभिषेक ने दो विकेट लिए। वहीं बी डिविजन के एक मुकाबले में एमएमजी क्लब ने त्रिशुल क्रिकेट क्लब को 61 रनों से हरा दिया। इस मैच में टॉस जीतकर एमएमजी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी पूरी टीम 24 वें ओवर में 185 रन बनाकर आउट हो गई। उनकी ओर से अभिषेक ने 30 व पंकज ने 31 रन बनाया। वहीं त्रिशुल क्लब की ओर से आदित्य व सौर्य ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिशुल की पूरी टीम 124 रन पर आउट हो गई। उनकी ओर से सचिन ने 30 व रोहित ने 28 रनों की पारी खेली। वहीं एमएमजी की ओर से मोनू ने पांच व अभिषेक ने दो विकेट लिए। आज के तीसरे मुकाबले में एसडीसीसी की टीक ने राम क्लब पर 189 रन की विशाल जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस एसडीसीसी की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी ओर से अमित ने 73, बबन ने 54 व दीप प्रकाश ने 51 रन की पारी खेली। वहीं राम क्लब की ओर से आसिफ ने तीन, शाहिद ने दो और अंशुल ने एक विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राम क्लब की पूरी टीम महज 68 रन पर आउट हो गई। उनकी ओर से सत्यम ने 12 रन बनाया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दो अंक का स्कोर नहीं बना पाया। वहीं एसडीसीसी की ओर से विष्णु ने तीन व साजिद और साजिद ने दो-दो विकेट लिए।

chat bot
आपका साथी