केस करने की धमकी दे हजारों रुपये ठगे

जागरण संवाददाता देवघर केस करने की धमकी देकर एक व्यक्ति के पास से आठ हजार रुपया ठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:06 PM (IST)
केस करने की धमकी दे हजारों रुपये ठगे
केस करने की धमकी दे हजारों रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, देवघर : केस करने की धमकी देकर एक व्यक्ति के पास से आठ हजार रुपया ठग लिया गया है। इस सिलसिले में नगर थाना क्षेत्र के कालीरेखा मोहल्ला निवासी सूरज कुमार ने साइबर थाने में लिखित शिकायत की है। उसका कहना है कि उसे 31 जुलाई को एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को मास्टर कॉपीराइट कंपनी का प्रतिनिधि बताया। फोन करने वाले ने सूरज से कहा कि उसने बिना अनुमति के उसकी कंपनी का गाना डाउनलोड कर लिया है। ये कापीराइट एक्ट का उल्लंघन है। इसके लिए उसे आठ हजार रुपया देना होगा। पैसा नहीं देने पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। सूरज ने डर से पैसा दे दिया। बाद में उसे पता चला कि इसी तरह का फोन पिछले वर्ष बैजनाथपुर के कई दुकानदारों को भी आया था। हालांकि बाद में उसे समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। ऐसे में उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की मांग की है।

chat bot
आपका साथी