महाशिवरात्रि पर आपसी समन्वय बनाकर काम करे विभाग

महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर केकेएन स्टेडियम से होते हुए शिव बरात मार्ग फव्वारा चौक प्राइवेट बस स्टैंड बाजला चौक टॉवर चौक आजाद चौक मंदिर के आसपास का बरात रूटलाइन होते हुए पुन अवंतिका मिष्ठान भंडार लक्ष्मी बाजार शिक्षा सभा चौक होते हुए मंदिर के पश्चिम द्वार तक स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 04:13 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 04:13 PM (IST)
महाशिवरात्रि पर आपसी समन्वय बनाकर काम करे विभाग
महाशिवरात्रि पर आपसी समन्वय बनाकर काम करे विभाग

देवघर : महाशिवरात्रि के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार की देर शाम शिव बरात के रूट का जायजा लिया। महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर केकेएन स्टेडियम से होते हुए शिव बरात मार्ग फव्वारा चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, बाजला चौक, टॉवर चौक, आजाद चौक, मंदिर के आसपास का बरात रूटलाइन होते हुए पुन: अवंतिका मिष्ठान भंडार, लक्ष्मी बाजार, शिक्षा सभा चौक होते हुए मंदिर के पश्चिम द्वार तक स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। नगर निगम, पेयजल व स्वच्छता विभाग, अग्निशमन व बिजली विभाग के अधिकारियों को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। विद्युत विभाग के लिए कहा कि संपूर्ण रूटलाइन का चौबिस घंटे पहले निरीक्षण कर केबल के तारों के अतिरिक्त बिजली या टेलीफोन के तार का भौतिक सत्यापन कर लें, ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। शिव बरात पथ में पड़ने वाले सभी नालों की साफ-सफाई के साथ सड़कों के किनारे सुरक्षा के ²ष्टिकोण से बैरिकेडिंग किए जाने की बात कही, ताकि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात के रूप में निकलने वाली झांकियों के भ्रमण के दौरान नालों या गड्ढों की वजह से किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना न रहे। शिव बरात की झांकी सुरक्षित स्थान से देखने के लिए अपील की। महाशिवरात्रि के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो, ताकि शिव बरात के साथ बाबा को जलार्पण करने हेतु देर रात्रि से पंक्ति में कतारबद्ध रहने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आइएएस रवि आनंद सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी