मधुपुर-गिरिडीह रेल मार्ग पर आज से दौड़ेगी सवारी ट्रेन

संवाद सूत्र मधुपुर मधुपुर-गिरिडीह रेल मार्ग पर गुरुवार से यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 09:00 PM (IST)
मधुपुर-गिरिडीह रेल मार्ग पर आज से दौड़ेगी सवारी ट्रेन
मधुपुर-गिरिडीह रेल मार्ग पर आज से दौड़ेगी सवारी ट्रेन

संवाद सूत्र, मधुपुर : मधुपुर-गिरिडीह रेल मार्ग पर गुरुवार से यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है। स्थानीय रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। ट्रेन परिचालन को लेकर पूर्व रेल मंडल के डीआरएम ने स्थानीय स्टेशन के प्रबंधक व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मंतव्य रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के लिए भेजा था। स्वीकृति मिल गई और तकरीबन नौ माह के बाद इस रेल मार्ग पर यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है।

25 मार्च को लॉकडाउन होने के बाद रेल मार्ग पर लोकल ट्रेन का आवागमन बंद कर दिया गया था। इस बीच रेल मार्ग पर विद्युतीकरण व स्लीपर नवीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया, जो पूरा हो गया है। रेल मंडल के पीआरओ गौतम सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि मधुपुर-गिरिडीह रेल मार्ग पर यात्री ट्रेन का दो फेरा चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है। जिसके अनुसार सुबह आठ बजे व सायं 4:20 बजे सवारी ट्रेन मधुपुर से खुलेगी और 53514 बनकर वापस मधुपुर लौटेगी। शाम 4:20 मे 53517/खुलेगी और 53518 बनकर वापस मधुपुर लौटेगी। गिरिडीह- मधुपुर यात्री ट्रेन इस समय पर प्रत्येक दिन चलेगी। इसके आलावा जसीडीह-बांका रेल मार्ग पर भी परिचालन होगा। कोविड-19 से संबंधित यात्रा संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी