अकेले दिखे बच्चा-महिला तो पुलिस को दें सूचना

संवाद सहयोगी, जसीडीह (देवघर): जसीडीह स्टेशन परिसर में महिला व बाल सुरक्षा को लेकर आर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Aug 2018 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2018 06:22 PM (IST)
अकेले दिखे बच्चा-महिला तो पुलिस को दें सूचना
अकेले दिखे बच्चा-महिला तो पुलिस को दें सूचना

संवाद सहयोगी, जसीडीह (देवघर): जसीडीह स्टेशन परिसर में महिला व बाल सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन ने यात्रियों को बताया कि परिसर में बच्चा व महिला को अकेले देखें तो इसकी जानकारी 182 के पुलिस हेल्पलाइन पर दें ताकि पुलिस कर्मी उसकी जांच पड़ताल कर उसे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा सकें।

कहा कि रेलवे सार्वजनिक संपति है जिसका उपयोग हम सभी लोग करते आ रहे है। यात्री परिसर में जहां तहां गंदगी नहीं फेकें, परिसर में रखे कूड़ादान का उपयोग अवश्य करें। ट्रेन में सफर करने के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से संपर्क नहीं करें । अनजान व्यक्ति नशाखुरानी गिरोह का सदस्य हो सकता है। वे कांवरियों के वेश में प्रसाद कहकर नशा खिलाकर सामानों की चोरी कर सकता है। गिरोह के शिकार होने पर पैसा और जान दोनों जा सकती है। सफर के दौरान पायदान पर खड़ा नहीं रहें और ना ही सेल्फी लें।

chat bot
आपका साथी