शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग से उम्दा रिजल्ट

जागरण संवाददाता देवघर सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में रिखिया स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 05:20 PM (IST)
शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग से उम्दा रिजल्ट
शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग से उम्दा रिजल्ट

जागरण संवाददाता, देवघर : सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में रिखिया स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन किया है। विद्यालय के चेयरमैन एनके सिन्हा ने इसके लिए सभी छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यालय के शिक्षा प्रबंधन, शिक्षकों की कड़ी मेहनत व अभिभावकों के सहयोग से संभव हो पाया है। इसके उपलब्धि पर उन्होंने सत्र 219-21 के लिए नामांकन शुल्क में रियायत की घोषणा करते हुए कहा कि 11वीं में नामांकन शुल्क महज पांच हजार लिया जाएगा। कहा कि विद्यालय प्रबंधन इसके लिए कृत संकल्पित है कि यहां का हरेक बच्चा समाज व देश का जिम्मेदार नागरिक बने। बताते चलें कि यहां के 23 छात्रों ने 95 से 97 प्रतिशत जबकि सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी