मतदान केंद्रों पर दुरुस्त करें पानी-बिजली की व्यवस्था

मारगोमुंडा (देवघर) जिला प्रशासन ने लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारी ते

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 11:34 PM (IST)
मतदान केंद्रों पर दुरुस्त करें पानी-बिजली की व्यवस्था
मतदान केंद्रों पर दुरुस्त करें पानी-बिजली की व्यवस्था

मारगोमुंडा (देवघर) : जिला प्रशासन ने लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारी तेज कर दी है। उन मतदान केंद्रों का आवश्यक रूप से निरीक्षक किया जा रहा है, जहां फोर्स के ठहरने की व्यवस्था है। इस क्रम में शुक्रवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह मारगोमुंडा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के नोनियाद उच्च विद्यालय व प्लस उच्च विद्यालय में लोक सभा के तैयारी को लेकर जायजा लिया। उन्होंने सभी सीपीएमएफ सेक्टर का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपायुक्त ने सभी सेक्टर में पानी, शौचालय, व बिजली का जायजा लिया और कहा कि जल्द ही सभी सेक्टर में सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही पदाधिकारियों ने चुनाव को लेकर सभी 75 बूथ के 14 सेक्टर के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त ,एसडीओ योगेन्द्र प्रसाद, बीडीओ जोहन टुडू, डीएसपी बीएन सिंह, पुलिस इंसपेक्टर सत्येंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी पिकू कुमार यादव, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी