स्वीकृति के बाद भी 75 लाभुकों को नहीं मिली पेंशन

संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रमुख बबीता देवी की अध्यक्षता में पंचा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:03 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:03 PM (IST)
स्वीकृति के बाद भी 75 लाभुकों को नहीं मिली पेंशन
स्वीकृति के बाद भी 75 लाभुकों को नहीं मिली पेंशन

संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर) : प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रमुख बबीता देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी योजना राज्य खाद्य सुरक्षा के क्रियान्वयन के संबंध में उपायुक्त देवघर द्वारा पत्र निर्गत किया गया है। निर्देश दिया गया है कि प्रखंड क्षेत्र में नए ग्रीन राशन कार्ड के लिए वैसे लाभुक जो इसकी पात्रता रखते हैं एवं ऑनलाइन करा चुके हैं। उनके द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड हेतु प्रपत्र भरा गया है, वैसे लाभुक पंचायत में ऑनलाइन रसीद की छायाप्रति जमा करेंगे, ताकि जांच उपरांत कार्ड निर्गत किया जा सके। मिसरना पंचायत समिति सदस्य ने पंचायतों में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराए जाने को लेकर प्रस्ताव दिया। 15वें वित्त आयोग की राशि से चापाकल मरम्मत किए जाने की बात कही गई।

उदयपुरा पंचायत समिति सदस्य के द्वारा कहा गया कि वृद्धा व सामाजिक सुरक्षा पेंशन वर्ष 2018 में स्वीकृति मिलने के बाद भी इस पंचायत के 75 लाभुकों को अब तक पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

मौके पर सीडीपीओ पूनम सिन्हा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रंजन कुमार झा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी लाल बहादुर साह, बीसीओ अशोक कुमार, डीपीआरओ विनोद कुमार, बीएओ जयनंदन तिवारी, जेएसएस शमसुद्दीन अंसारी, महिला पर्यवेक्षिका निवेदिता नटराज, पीयूष झा, जेई दिलीप कुमार, प्रकाश चंद्र यादव, अमित यादव, वैभव कुमार, प्रेम प्रकाश, विनोद कुमार, प्रभारी बीपीओ पुनीत तिवारी, मनीष कुमार, दामोदर वर्मा, अब्दुल कादिर अंसारी, शेख मुस्तफा, चंद्रलाल किस्कु, राजेश रजवार, गुलाम महबूब, अजय सिंह, बाबुल मियां, इकरामउल हक, आमना खातून, जुबेदा परवीन, बुला रानी सेन, चुन्नी देवी, सबीना खातून, परवेज अंसारी, सविता देवी, सीमा देवी व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी