4866 परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश

संवाद सूत्र देवीपुर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को बीडीओ अभय कुमार ने झारखंड राज्य खाद्य सु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:13 AM (IST)
4866 परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश
4866 परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश

संवाद सूत्र, देवीपुर : प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को बीडीओ अभय कुमार ने झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर बैठक की। देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी सत्रह पंचायतों के कुल 4866 परिवारों का चयन करने को लेकर मुखिया, पंचायत सचिव, प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी सेविका को चयन कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदन को भी सूची में शामिल करने को कहा। अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड निरस्त करने का भी निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रखंड में 2900 नए आवास चयन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

पहले चरण 1400 आवास का चयन किया जाएगा, जबकि एक सप्ताह में केवल 122 आवास की ही सूची तैयार की गई। इसको लेकर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं पन्द्रह दिनों में केवल 81 आवास पूर्ण करने को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए बीडीओ ने गंभीरता से लेते हुए सभी अधूरे आवास निर्माण कार्य को पूरा कराने को कहा। हुसैनाबाद पंचायत सचिव के विरुद्ध शिकायत को लेकर बीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सभी पंचायतों में पंचायत सचिव को नियमित रूप से आवास करने, पंचायत भवन में मुखिया के साथ समय पर जांच करने को कहा। पंचायत सचिव के नहीं पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटने की चेतावनी दी गई है। बैठक के दौरान बाघमारी पंचायत के मुखिया नागेश्वर सिंह ने मुखिया का कालम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अभिलेख से हटाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान बीपीओ विवेक कुमार ने बताया कि 1288 योजना लंबित है। जिसमें 77 का डाटा प्राप्त हुआ है।

डीडीसी ने चार दिनों के अन्दर योजना का शून्य रिपोर्ट मांगी गई है। देवीपुर प्रखंड के उपयुक्त स्थल पर बिरसा मुंडा विश्वविद्यालय के लिए 200 एकड़ जमीन चयन करने का निर्देश दिया है।

मौके पर एमओ कमलेश झा, बबलू बरनवाल, लखन हांसदा, जागेश्वर दास, संजय यादव, मंदाकिनी भारती, प्रमिला देवी, बीपीओ विवेक कुमार, डीपीआरओ विशेश्वर राउत, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविशंकर पासवान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी धमेंद्र देव सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी