लाभुकों के चयन में बरतें पारदर्शिता

संवाद सूत्र देवीपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार ने अधि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 08:59 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:25 AM (IST)
लाभुकों के चयन में बरतें पारदर्शिता
लाभुकों के चयन में बरतें पारदर्शिता

संवाद सूत्र, देवीपुर : प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, 15वीं वित्त योजना, आम बागवानी, शौचालय निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत बीडीओ ने सभी पुराने आवास को एक माह के अंदर पूरा करा लेने का निर्देश दिया। आवास योजना के तहत लाभुकों के चयन को लेकर पारदर्शिता बरतने को कहा। इस दौरान बीडीओ ने दो पहिया, चार पहिया वाहन , तीन कमरे का पक्का मकान, पहले से मिला सरकारी आवास, सरकारी नौकरी, ठीकेदार, सरकारी शिक्षक, पारा शिक्षक, प्रधान, मुखिया को लाभुकों की सूची में शामिल नहीं करने का निर्देश दिया। वहीं पंचायत सचिव को ऑन डिमांड काम करने वाले मजदूरों को मनरेगा एक्ट के तहत रोजगार देने को कहा। आम पौधे की रखवाली, घेराबंदी करने को कहा। उन्होंने एक भी पौधा मरे नहीं, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। 15वीं वित्त योजना मद से नल-जल, पेवर्स पथ निर्माण कराने का निर्देश दिया। सभी अधूरे शौचालयों का निर्माण कराने, शॉकपिट का निर्माण, वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम को मजबूत करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत अधिक से अधिक मिट्टी का काम आरंभ कराने की बात कही गई। मौके पर मुखिया बबलू बरनवाल, बीपीआरओ विशेश्वर राउत, कल्याण पदाधिकारी रविशंकर पासवान, कनीय अभियंता राजेन्द्र प्रसाद यादव, लगनदेव प्रसाद, कौशल किशोर, दीपशिखा, पंचायत सचिव प्रह्लाद राय, दिलीप राय ,दिनेश सिंह, विपिन बिहारी सिंह, संजय मंडल, हलधर राणा सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी