फेसबुक पर चैट कर बना रहे निशाना

जिले में साइबर अपराध के खिलाफ एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में साइबर डीएसपी नेहा बाला व उनकी टीम बेहतर काम कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 04:00 PM (IST)
फेसबुक पर चैट कर बना रहे निशाना
फेसबुक पर चैट कर बना रहे निशाना

देवघर : जिले में साइबर अपराध के खिलाफ एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में साइबर डीएसपी नेहा बाला व उनकी टीम बेहतर काम कर रही है। केवल जनवरी में लगभग एक दर्जन से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया। बावजूद गिरोह की जड़ें इतनी मजबूत हो चुकी हैं कि आए दिन ये लोगों को झांसे में लेकर अपना शिकार बना रहे हैं। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर साइबर पुलिस की ओर से एक झांकी निकाली जाएगी। इस झांकी में साइबर अपराध से जुड़े कई आयामों को बैनर के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी। बैनर के माध्यम से लोगों को साइबर अपराधी से जुड़ी जानकारी पहुंचाने का काम किया जाएगा ताकि इसके झांसे में आने से बच सके।

लोगों से एसपी की अपील : एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि तकनीक बढ़ने के साथ ही साइबर क्राइम में भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। आजकल साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का एक नया तरीका अपना लिया है। जो काफी खतरनाक साबित हो रहा है। साइबर अपराधी आपका फेसबुक प्रोफाइल से आपका फोटो डाउनलोड करके एक न्यू प्रोफाइल बना लेता है। फिर उसमें ओरिजनल प्रोफाइल से जुड़े लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है। इसे लोग आपका प्रोफाइल समझ कर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते हैं। इसके बाद साइबर अपराधी आपकी फ्रेंड लिस्ट में जुड़े लोगों को फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से व्यकतिगत बातचीत के दौरान मेरे बच्चें का एक्सीडेंट सहित अन्य कोई भी पारिवारीक बहाना बनाते है। इस तरह की बातें करते हुए आप से पैसों की मांग की जाती है। और एक पेटीएम नंबर देता है। एक्सीडेंट की खबर सुनकर लोग जल्दी पैसा ट्रांसफर कर देते हैं। इस तरह वह आपके साथ बड़ा फ्रॉड कर लेता है।

chat bot
आपका साथी