आया था फिरौती लेने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद सूत्र मधुपुर (देवघर) साइबर अपराध में जेल से छूटे युवक के अपहरण के में पुलिस ने र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 12:51 AM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 12:51 AM (IST)
आया था फिरौती लेने, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आया था फिरौती लेने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद सूत्र, मधुपुर (देवघर) : साइबर अपराध में जेल से छूटे युवक के अपहरण के में पुलिस ने राहुल कुमार राय व किशन गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो मोबाइल, पांच हजार रुपये नकद व एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने अपहृत युवक प्रेम मंडल को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने फिरौती का लालच देकर अपहर्ताओं को पकड़ा।

मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के डेलीपाथर गांव निवासी प्रेम मंडल (19 वर्ष) शनिवार शाम मधुपुर बाजार स्थित हाजीगली से सामान खरीद रहा था। इसी बीच दो युवकों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाकर बावनबीघा सुनसान जंगल ले गए। उसके घरवालों को मोबाइल पर फिरौती के रूप में दस हजार रुपये मांगा गया। रकम नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई। अपहृत युवक का बहनोई जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र मिरगा गांव निवासी अंकुश मंडल ने मधुपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अपहरणकर्ता को पकड़ने के लिए योजना बनाई। इसके लिए फिरौती रकम देने का निर्णय लिया गया। पुलिस सफेद लिबास में कॉलेज रोड स्थित बालिका विधालय के समीप फोटो स्टेट दुकान गई। यहां फिरौती की रकम लेने पहुंचे अपहरणकर्ता को धर दबोचा लिया गया। उसकी निशानदेही पर दूसरे साथी को भी पकड़ लिया। पुलिस की दबिश की वजह से अपहृत युवक को खलासी मोहल्ला के पास से शनिवार देर शाम छोड़ दिया । सुमेर चित्र मंदिर के समीप से बाइक भी बरामद कर लिया। अपहृत युवक का बहनोई अंकुश मंडल ने पुलिस को बताया कि उसका साला प्रेम मंडल छह माह पूर्व ही साइबर अपराध मामले में जेल से बाहर निकाला है।

--------------

गिरफ्तार युवक में एक छात्र तो दूसरा दुकानदार

मामले में पकड़े आरोपित में राहुल कुमार राय एमए का छात्र है। वह रांची में रहकर पढ़ाई करता है। किशन गुप्ता का कॉलेज रोड स्थित फोटो स्टेट व किताब की दुकान है। परिजनों ने दोनों को बेकसूर बताया। कहा कि दोनों साजिश का शिकार हो गए है। -----

हाजीगली से एक युवक का अपहरण होने की सूचना मिली थी। टीम गठित कर कार्रवाई शुरू दी गई। छापेमारी के दौरान दो अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया गया। साथ ही अपहृत युवक को भी बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए राहुल कुमार राय व किशन गुप्ता नयाबाजार मोहल्ला का रहने वाला है। मुख्य सरगना भेड़वा रोड मोहल्ला नुनु यादव है। उसका अपराधिक इतिहास है। इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सत्येन्द्र प्रसाद, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, मधुपुर

chat bot
आपका साथी