अनमोल ¨जदगी बचाने को युवाओं ने लिया संकल्प

देवघर : आए दिन सड़क हादसों में हो रही मौत को लेकर युवाओं में बीच यातायात के नियमों व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 07:16 PM (IST)
अनमोल ¨जदगी बचाने को युवाओं ने लिया संकल्प
अनमोल ¨जदगी बचाने को युवाओं ने लिया संकल्प

देवघर : आए दिन सड़क हादसों में हो रही मौत को लेकर युवाओं में बीच यातायात के नियमों व हादसों से बचाने के लिए शुक्रवार को वीर कुंवर ¨सह चौक पर अब नहीं नामक अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ यातायात डीएसपी अजय कुमार सिन्हा ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर एक सौ से अधिक युवाओं को अब गाड़ी तेज नहीं चलाएंगे की शपथ दिलाई गई। वहीं लोगों के बीच हैंडबिल भी बांटा गया। मौके पर यातायात डीएसपी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सबसे अधिक मौत सड़क हादसा की वजह से हो रही है। इसका सबसे प्रमुख कारण कुछ समय बचाने के लिए वाहनों को तेजी गति से चलाना है। कुछ पल को बचाने के लिए लोग अपनी अनमोल ¨जदगी को दांव पर लगा देते हैं। वह भी यह बिना सोचे कि घर पर उनका परिवार उनकी राह देख रहा है। डीएसपी ने दो पहिया वाहन चलाने वालों से अनुरोध करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। साथ वाहन की गति पर नियंत्रण रखें। चार पहिया वाहन चलाने वाले सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल ही आपको और आपके जीवन को सुरक्षित रखने में काफी मददगार साबित होगा। समाजसेवी ललन मिश्रा ने कहा कि हाल ही में सड़क हादसा में हुई मौत और मृतक के परिजन की चीत्कार ने उन्हें हिलाकर रख दिया। घटना में पति की मौत से जहां एक पत्नी की ¨जदगी बदरंग हो गई लेकिन वह अपने आगे की ¨जदगी के ¨चता छोड़ अपनी बच्ची की परवरिश से लेकर उसकी शादी ब्याह की बातें कर दहाड़ मारकर रोना, यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि अगर थोड़ी-सी की सावधानी बरती जाती तो शायद उनके परिवार को यह दिन देखना नहीं पड़ता। इसीलिए उन्होंने अब नहीं, अब गाड़ी स्पीड नहीं चलाएंगे के नाम से अभियान की शुरुआत की है। मौके पर मयंक राय, निर्मल मिश्रा, वीरेंद्र अग्रवाल, पुरूषोत्तम शाही, शिबू कुमार, मनीष ¨सह, गौतम कुमार, उत्तम शाही, विवेक कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी