आंदोलनकारियों ने फैक्ट्री की रोकी ट्रांसपोर्टिग

मधुपुर (देवघर) : लॉ ओपाला फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों का धरना कैटेगरी निर्धारण व वेतन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 12:14 AM (IST)
आंदोलनकारियों ने फैक्ट्री की रोकी ट्रांसपोर्टिग
आंदोलनकारियों ने फैक्ट्री की रोकी ट्रांसपोर्टिग

मधुपुर (देवघर) : लॉ ओपाला फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों का धरना कैटेगरी निर्धारण व वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान ट्रांसपोर्टिग का कार्य बाधित रहा। श्रमिकों का कहना है कि कैटेगरी के आधार पर मजदूरों का वेतन भुगतान का निर्धारण जब तक नहीं हो जाता आंदोलन जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर फैक्ट्री से बाहर लो¨डग ट्रक को जाने नहीं देंगे। वहीं दूसरी ओर देवघर स्थित कार्यालय में सहायक श्रमायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में राधा ग्लास यूनियन व प्रबंधन के बीच इस मुद्दे को लेकर वार्ता हुई। जो कि काफी सकारात्मक रही। त्रिपक्षीय वार्ता में तय हुआ कि सहायक श्रमायुक्त, प्रबंधन और यूनियन के बीच बुधवार की सुबह 10 बजे फैक्ट्री परिसर में श्रमिकों के समक्ष वार्ता होगी। जिसमें प्रबंधन की ओर से कोलकाता से प्रतिनिधि पहुंचेंगे। इसकी जानकारी लॉ ओपला आरजी लिमिटेड के पीआरओ हेमंत नारायण ¨सह ने दी। उन्होंने बताया कि सहायक श्रमायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में यूनियन के सलाहकार मोहम्मद जियाउल हक, यूनियन अध्यक्ष शिवा दास, महासचिव मोहम्मद शमीम, अशोक झा, प्रबंधन की ओर से कंपनी के जीएम राहत अली, पर्सनल मैनेजर पंकज कुमार ¨सह, प्रदीप उपाध्याय व वह स्वयं मौजूद थे। बताया कि सबसे पहले श्रमिकों से फैक्ट्री में लो¨डग ट्रक को बाहर जाने के लिए राजी किया जाएगा। इसके बाद बुधवार सुबह त्रिपक्षीय वार्ता होगी। उन्होंने भरोसा जताया कि वार्ता सफल होगी और पुन: फैक्ट्री में सभी तरह के कार्य सुचारू रूप से चलने लगेंगे। प्रबंधन हमेशा श्रमिकों की हित की बात करती है और करेगी।

chat bot
आपका साथी