राष्ट्रभाषा के साथ जन-जन की भाषा हिदी

हिदी विद्यापीठ के त्रिलोकचंद बाजला सभागार में हिदी दिवस पर हिदी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में देवघर कॉलेज के हिदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय ने अपने संबोधन में हिदी के महत्व को विस्तार रेखांकित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:40 AM (IST)
राष्ट्रभाषा के साथ जन-जन की भाषा हिदी
राष्ट्रभाषा के साथ जन-जन की भाषा हिदी

देवघर : हिदी विद्यापीठ के त्रिलोकचंद बाजला सभागार में हिदी दिवस पर हिदी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में देवघर कॉलेज के हिदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय ने अपने संबोधन में हिदी के महत्व को विस्तार रेखांकित किया। विशिष्ट अतिथि मोतीलाल द्वारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा कविता पाठ व गीत आदि प्रस्तुत किया गया। भाषण व गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन रितु रानी, उप प्राचार्य बीएड कॉलेज ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिदी विद्यापीठ के हिमांशु शेखर झा, शंभू सहाय, मुन्ना कुमार, चंदा कुमारी, मृत्युंजय कुमार आदि ने सहयोग किया। भाषण व कविता में छात्रों का जौहर: एसकेपी विद्या विहार में शनिवार को हिदी दिवस के मौके पर भाषण व कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर ग्रुप में शिवाजी हाउस की कुमकुम कुमारी को प्रथम, वृकोदर हाउस की रिया कुमारी को द्वितीय तथा टैगोर हाउस के आनंद व शुभम तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर ग्रुप में श्वेत रंजन, शीतल झा व शिवम आनंद ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। समारोह पूर्वक मना हिदी दिवस : देवसंघ नेशनल स्कूल में हिदी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। प्रबंधन समिति के पीएन बनर्जी, प्राचार्य पंकज कुमार, राजेश्वर मठपति, अभय दुबे व अजय कुंजीलवार ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। गणेश व सरस्वती वंदना से छात्रों ने मन मोह लिया। इस दौरान वर्ग तृतीय से दशम तक 50 छात्र-छात्राओं ने कविता, लघु कथा, गीत व संगीत की उम्दा प्रस्तुति की। सचिन, रूद्राक्ष, अतुल, आकांक्षा, दीपशिखा ने अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया। शिवाजी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।

chat bot
आपका साथी