बाबा दरबार में 75 हजार भक्तों ने लगाई हाजिरी

जागरण संवाददाता देवघर सावन की पहली सोमवार पर उमड़ा जन सैलाब के बाद मंगलवार को थोड़ी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2019 12:26 AM (IST)
बाबा दरबार में 75 हजार भक्तों ने लगाई हाजिरी
बाबा दरबार में 75 हजार भक्तों ने लगाई हाजिरी

जागरण संवाददाता, देवघर : सावन की पहली सोमवार पर उमड़ा जन सैलाब के बाद मंगलवार को थोड़ी राहत थी। जिसके कारण कांवरियों को बाबा दरबार पहुंचने के लिए अपेक्षाकृत कम इंतजार करना पड़ा तो मेला ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने भी राहत की सांस ली। सायं सात बजे तक जलार्पण का सिलसिला चला, जिसमें 75 हजार कांवरियों ने बाबा का जलार्पण किया। सातवें दिन मंगलवार को सरकारी पूजा के बाद अहले सुबह 4.10 बजे श्रद्धालुओं के लिए पट खोला गया। देर रात से लग रही कतार अब तक बीएड कॉलेज तक पहुंच गई थी। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे तो सुबह निकास द्वार पर अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव जमे हुए थे। ताकि किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो। इंद्र देव की खासा मेहरबानी कांवरियों पर रही। पूरे दिन काले बादलों के बीच शाम में रिमझिम फुहारों ने भक्तों को सुकून व गर्मी से मुक्ति दिलाई। हालांकि दिन ढलने के साथ ही कांवरियों की कतार का सिमटने का सिलसिला भी जारी रहा और कतार सिमट कर फुट ओवर ब्रिज तक पहुंच गई थी।

chat bot
आपका साथी