श्रावणी मेला में निर्बाध बिजली के लिए 40 अभियंता रहेंगे तैनात

जागरण संवाददाता देवघर श्रावणी मेला को लेकर मरम्मत का कार्य जारी है जो आगामी 10 जुलाइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 06:49 AM (IST)
श्रावणी मेला में निर्बाध बिजली के लिए 40 अभियंता रहेंगे तैनात
श्रावणी मेला में निर्बाध बिजली के लिए 40 अभियंता रहेंगे तैनात

जागरण संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला को लेकर मरम्मत का कार्य जारी है, जो आगामी 10 जुलाई तक चलेगा, लेकिन मेला के दौरान चौबीसों घंटा निर्बाध विद्युत आपूर्ति विभाग के लिए चुनौती है।

इसे लेकर विभाग अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है, जिसमें इसका भी ख्याल रखा जा रहा है कि अगर किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी हो तो उसे तत्काल ठीक कर लिया जाए। इसे लेकर स्थानीय अभियंता के अलावा बोर्ड मुख्यालय व दुमका एरिया बोर्ड से 40 अभियंता पूरे माह श्रावणी मेला के दौरान तैनात रहेंगे। जी हां श्रावणी मेला के मद्देनजर विभाग ने सहायक व कनीय अभियंता स्तर के 40 अभियंताओं की मांग की है। पिछले वर्ष श्रावणी मेला के लिए 28 अभियंताओं को बोर्ड मुख्यालय व दुमका एरिया बोर्ड से तैनात किया गया। पिछले वर्ष जहां 36 शिविर बनाए गए थे वहीं इस वर्ष इसे बढ़ाकर 42 कर दिया गया है। हरेक शिविर में एक लाइनमैन व दो हेल्पर की टीम रोटेशन पर चौबीसों घंटे मुस्तैद रहेगी। जबकि बाबा मंदिर के आसपास व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर संचालित शिविरों में पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। कांवरिया पथ व मेला क्षेत्र में शिविर बनाने का मकसद है कि गड़बड़ी संबंधित सूचना मिलते ही नजदीकी शिविर से टीम को रवाना किया जा सके और कम से कम समय में गड़बड़ी को ठीक कर लिया जाए। वहीं विभाग के लिए इस बार एक सहूलियत यह हुई है कि नंदन पहाड़ व सत्संग नगर में बन रहे पावर सब स्टेशन का काम पूरा हो गया है। श्रावणी मेला के पूर्व इसे संचालित करने के लिए विभाग युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। नंगे तार से नहीं हो रही आपूर्ति इस वर्ष श्रावणी मेला में विद्युत करंट संबंधित घटना के नहीं होने के आसार है। 33 व 11 केवी तार को अंडरग्राउंड कर दिया गया है। वहीं एलटी लाइन भी कवर्ड है। साथ ही मरम्मत कार्य भी जारी है, ताकि श्रावणी मेला में अबाधित विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। मेला क्षेत्र में कहीं पर भी नंगे तार से आपूर्ति नहीं की जा रही है। श्रावणी मेला को लेकर मरम्मत कार्य चल रहा है, जो आगामी 10 जुलाई तक चलेगा। एक माह के मेला के सफल संचालन के लिए तैयारी को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। तत्काल गड़बड़ी से निपटने के लिए 42 कैंप बनाए जा रहे हैं। वहीं सहायक व कनीय अभियंता स्तर के 40 पदाधिकारियों की मांग श्रावणी मेला के लिए की गई है। डीएन साहू, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, देवघर

chat bot
आपका साथी